बांका, सितम्बर 27 -- बांका, निज संवाददाता। बांका जिले के विभिन्न बाजारों में एक बार फिर से कोढा गैंग सक्रिय हो गया है। हाल के दिनों में यहां छिनतई, झपटमारी और डिक्की तोड़कर पैसा चुराने की वारदात बढ़ने से आमजनों के साथ पुलिस भी परेशान है। हालांकि कई मामलों में पुलिस ने सफलता भी प्राप्त किया है,लेकिन फिर भी इस सक्रिय गैंग पर नकेल कसने में नाकाम रहने के वाबजूद अब नए सिरे से इसपर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी गई है। गुरुवार को ही बांका थाना के कोरिचक निवासी जवाहर मंडल की डिक्की तोड़कर चराए गए तीन लाख 50 हजार को एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कटिहार जिला के कोढा थाना क्षेत्र के जुराबगंज गांव से गैंग के सदस्य विनीत कुमार के घर से बरामद करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गई थी,लेकिन बदमाश पुलिस के पकड़ से अब भी...