बांका, मई 19 -- बांका, निज प्रतिनिधि। बांका जिले में लगातार आम व सरसों की खेती का दायरा बढ रहा है। जिससे यहां शहद उत्पादन की संभावना बढी है। यहां शहद के उत्पादन की असीएम संभावनाएं हैं। जिसको देखते हुए सरकार ने यहां शहद का सेंटर ऑफ एक्सीलिेंस स्थापित किये जाने की योजना को मंजूरी दी है। इसके लिए बांका में शहद का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने जाने की योजना को बजट में भी शामिल किया है। बावजूद इसके अब तक यहां शहद का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना नहीं हो सका है। जबकि यहां दो हजार से अधिक किसान शहद का उत्पादन कर अपनी आय का जरिया बढा रहे हैं। यहां बांका, बेलहर, अमरपुर, धोरैया, रजौन, बाराहाट व बौंसी प्रखंड सहित अन्य प्रखंडों में भी बडे पैमाने पर शहद का उत्पादन किया जा रहा है। यहां शहद उत्पादन से जीविका दीदी भी जुडी हैं। जो शहद उत्पादन के साथ ही मोम का ...