बांका, जून 1 -- गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर निकाली प्रभात फेरी बांका। निज संवाददाता शनिवार को आरएमके मैदान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ, बांका द्वारा आरएमके मैदान से नशामुक्ति संकल्प अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान न केवल जन-जागरूकता का माध्यम बना, बल्कि जिले में सामाजिक चेतना की नई लहर भी लेकर आया। शनिवार सुबह आरएमके मैदान से गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ प्रभात फेरी आरंभ हुई, जो विजयनगर चौक तक पहुँची और वहाँ से पुन आरएमके मैदान लौटी। युवाओं ने नशा नहीं, जीवन चाहिए जागो युवा, बढ़ो प्रभा की ओर का नारा लगाते हुए पोस्टरों के माध्यम से समाज में नशा के विरुद्ध एक सशक्त संदेश दिया। उनके हाथों में यह संदेश लिखा था नुक्कड़ नाटक ने छ...