बांका, अक्टूबर 30 -- बांका, निज संवाददाता। बांका जिले में नदियों के गाद प्रबंधन (सिल्ट मैनेजमेंट) की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। चांदन, ओढनी, चीर, बदुआ, सुखनियाऔर कई अन्य स्थानीय नदियों में हर वर्ष बाढ़ के बाद भारी मात्रा में गाद जमा हो जाती है, जिससे नदी का जल प्रवाह बाधित होता है। परिणामस्वरूप बरसात के मौसम में पानी का बहाव गांवों की ओर मुड़ जाता है और सैकड़ों एकड़ फसल को पानी नहीं मिल पाता है। स्थानीय किसानों का कहना है कि यदि समय पर गाद निकासी की व्यवस्था की जाए, तो नदी का जलस्तर नियंत्रित रहेगा और सिंचाई की स्थिति में सुधार होगा। कई पंचायतों के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि नदियों के किनारे बसे इलाकों में वैज्ञानिक तरीके से गाद निकासी योजना लागू की जाए। चांदन नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में हर साल खेतों में गाद भरने से ...