बांका, जून 2 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। धोरैया-पंजवारा मुख्य मार्ग पर गौरा चौक के समीप रविवार दोपहर बाद दो ट्रैक्टरों की आमने-सामने की टक्कर में एक ट्रैक्टर के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र के इदमादपुर गांव निवासी मोहन मंडल के पुत्र दिलीप मंडल उर्फ दिल्लो (25 वर्ष) के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार दिलीप मंडल धोरैया की ओर से खाली ट्रैक्टर लेकर आ रहा था। तभी सन्हौला की ओर से आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर ने उसके ट्रैक्टर में सीधी टक्कर मार दी, जिससे दिलीप मंडल ट्रैक्टर से दूर जा गिरा। उसके सिर में गहरी चोट लगने के कारण मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं ईंट लदे ट्रैक्टर का चालक दुर्घटना के बाद वाहन छोड़कर भाग निकला। स्थानीय लोगों की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची तथा उसे उठाकर धोरैया अस्...