बांका, सितम्बर 22 -- बांका, एक संवाददाता। बांका जिले को दिव्यांगता से मुक्त कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में रविवार को एक महत्वपूर्ण पहल की गई। भारत विकलांग न्यास के तत्वावधान में संघ कार्यालय बांका में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन हुआ। इस अवसर पर न्यास के संरक्षक राहुल कुमार डोकानिया की देखरेख में 25 दिव्यांगजन को कृत्रिम हाथ-पैर प्रदान किए गए। कृत्रिम अंग प्राप्त करने के बाद दिव्यांगजन हर्षित नजर आए। उनका कहना था कि अब वे चलने-फिरने और खाने-पीने जैसे दैनिक कार्यों में आत्मनिर्भर हो पाएंगे। इससे उनके जीवन में आत्मविश्वास और स्वावलंबन की नई रोशनी जगी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी संजीव शर्मा ने की, जबकि उद्घाटन विधायक राम नारायण मंडल ने किया। उन्होंने भारत विकलांग न्यास और राहुल डोकानिया को ऐसे समाजोपयोगी कार्यक्रम के लिए स...