बांका, नवम्बर 30 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। जिले में इनदिनों लगातार प्रतिबंधित तेज हार्न वाले वाहनों से लोगों की परेशानी बढती जा रही है। इससे जहां वातावरण प्रदुषित हो रहा है वहीं स्कूली बच्चों व मरीजों को भी रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रशासनिक कार्रवाई के बाद भी ऐसे हार्न का प्रयोग वाहनों में किया जा रहा है। चार चक्का के साथ ही अब तो दो पहिया वाहनों में भी कई लोग ऐसे प्रतिबंधित हार्न का उपयोग करते हैं जिसका सीधा असर होता है। मालूम हो कि पिछले कुछ महीनों में अनधिकृत, तेज आवाज वाले और मॉडिफाइड हॉर्न के इस्तेमाल की शिकायतों में भारी बढ़ोतरी हुई है। जिससे कई क्षेत्रों में लगातार हॉर्न बजने से स्थानीय निवासियों, छात्रों और अस्पतालों में मरीजों को प्रतिकूल प्रभाव झेलना पड़ रहा है। विशेषज्ञओं का मानना है कि यदि अभियान सफल रहा, तो शहर ...