बांका, मई 22 -- बांका। एक संवाददाता जिले में भीषण गर्मी से परेशान लोगों को बुधवार की शाम राहत मिली जब अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। दिन भर की तपिश और उमस भरी गर्मी के बाद मौसम में हुए इस बदलाव से लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई और वातावरण खुशनुमा हो गया। मौसम की इस बदली चाल से न केवल लोगों को राहत मिली, बल्कि किसान वर्ग भी खुश नजर आया, क्योंकि यह बारिश खेतों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है। हालांकि, बारिश के दौरान कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। विभाग ने जानकारी दी है कि मंगलवार को फिर से बारिश होने की संभावना है और इस सप्ताह मौसम आमतौर पर खुशनुमा बना रहेगा। लोगों ने ...