भागलपुर, मई 28 -- बांका। जिले में बुधवार को एक बार फिर तेज धूप और झुलसाने वाली गर्मी ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। सुबह से ही सूरज की तपिश बढ़ती गई और लोगों की हालात और भी खराब हो गए। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक गर्मी का असर साफ देखा गया। आवश्यक कार्यों के लिए निकले लोग सिर पर गमछा या छाता लेकर बाहर निकले, तो वहीं कई जगहों पर राहगीरों को छांव की तलाश में भटकते देखा गया। दुकानदारों ने बताया कि ग्राहकों की संख्या में भारी गिरावट आई है क्योंकि लोग धूप में बाहर निकलने से बच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...