बांका, फरवरी 23 -- बांका। एक संवाददाता : विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बीच लोक नृत्य और संगीत कला के प्रति समरसता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित तीन दिवसीय स्पीक मेके कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन के अंतर्गत कल शाम जिला स्थापना समारोह में कालबेलिया नृत्य का भव्य प्रस्तुतीकरण बांका नगर भवन में किया गया, जिसमें जिले के सभी अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति एवं कला प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन आज बी.एन. झा विद्यालय कमलपुर बाराहाट और प्रोन्नत मध्य विद्यालय विषहरा बाराहाट में छात्र-छात्राओं के बीच नृत्य एवं संगीत प्रदर्शन के साथ हुआ। कालबेलिया नृत्य, जो योगासन, अनुशासन और संतुलन का अद्भुत समन्वय है, राजस्थान की कठिन जलवायु और वहां के जीवनशैली को दर्शाता है। यह नृत्य शैली न केवल भारत में बल्कि विश्वभर में लोकप्रिय ...