बांका, अगस्त 11 -- रजौन/बाराहाट(बांका), हिटी। बांका जिले के रजौन व बाराहाट थाना क्षेत्र में रविवार को दो अलग अलग जगहों पर नदी में डूबने से एक बालक व तीन किशोर लापता हो गया है। चारों की खोज के लिए एनडीआरएफ की टीम देर शाम तक प्रयास करती रही लेकिन नदी में पानी की तेज धार के कारण पता नहीं चल पाया है। रजौन थाना क्षेत्र के सिंहनान गांव के तीन नाबालिक बच्चे रविवार को चांदन नदी के तेज धार में बह गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिंहनान गांव के चार बच्चे चांदन नदी में स्नान करने गए थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों और तैराकों ने बच्चों को खोजने की कोशिश की, लेकिन देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली है। देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम भी लापता तीनों किशोरों की तलाश में जुटी है। कयास लगाया जा रहा है कि तीनों बच्चे नदी की तेज बहाव में बह कर कहीं आगे निकल ग...