भागलपुर, मई 30 -- बांका । बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर गढैल गांव में शुक्रवार दोपहर तालाब में स्नान करने के दौरान डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। मृतक बच्चों में हीरालाल दास के पुत्र धर्मेंद्र कुमार (13 वर्ष), मुकेश हरिजन की पुत्री स्वीटी कुमारी (14 वर्ष) और अंकुश दास के पुत्र अमन कुमार (7 वर्ष ) के रूप में हुई है। सभी गंगापुर गांव के रहने वाले बताया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार दोपहर घर से तीनों बच्चे निकले थे । दोपहर बाद तक जब घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें खोजना शुरू किया तो तीनों बच्चे का शव गांव के पास तालाब से बरामद किया गया। तीनों बच्चों को परिजनों ने अमरपुर अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची तथा तीनों बच्चों के शव को लेक...