बांका, फरवरी 23 -- बांका। एक संवाददाता आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर बांका जिले में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल के नेतृत्व में भाजपा के द्वारा नगर में एक भव्य जुलूस निकाला गया। यह जुलूस गांधी चौक से शुरू होकर शास्त्री चौक बाजार तक निकाला गया, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में नारी शक्ति ने भी भाग लिया। बाजारवासियों को आमंत्रण पत्रक देकर प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया गया। पूर्व मंत्री श्री मंडल ने कहा कि 24 फरवरी के कार्यक्रम की सफलता की जिम्मेदारी सभी कार्यकर्ताओं पर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मो...