बांका, नवम्बर 28 -- बांका। नगर प्रतिनिधि बांका जिले में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरूवार को भी सुबह से लेकर दोपहर तक ठंडी हवाओं के साथ हल्की नमी वाली धूप ही देखने को मिली। हालांकि दोपहर के बाद धूप ने थोड़ी राहत दी, लेकिन शाम ढलते ही पूरा जिला फिर से ठंड के आगोश में चला गया। तापमान में लगातार गिरावट के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सुबह के समय कई क्षेत्रों में हल्का कुहासा छाया रहा, जिससे दृश्यता भी प्रभावित हुई और लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार पिछले कुछ दिनों से उत्तर-पश्चिमी शीतल हवाओं का प्रभाव बढ़ने से ठंड में तेजी दर्ज की जा रही है। रात के तापमान में गिरावट अधिक दर्ज की जा रही है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ी है। खासकर बुजुर्गों, बच्चों और दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को अधिक ...