बांका, मई 24 -- बांका, एक संवाददाता। जिले में शुक्रवार की सुबह से ही झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। करीब तीन घंटे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे मौसम बेहद सुहावना हो गया। बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई, जिससे भीषण गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली। सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे और धीरे-धीरे तेज बारिश शुरू हो गई। कभी हल्की तो कभी तेज बारिश का यह दौर करीब तीन घंटे तक चलता रहा। बारिश के बाद ठंडी हवाएं चलने लगीं और वातावरण एकदम तरोताजा हो गया। हालांकि, इस बारिश ने कुछ स्थानों पर परेशानियां भी खड़ी कर दीं। बांका शहर सहित आसपास के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। गलियों और निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ा। हालांकि, राहत की बात यह रही कि बारि...