बांका, अगस्त 18 -- बांका, एक संवाददता। रविवार को जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन, बांका के तत्वावधान में आमसभा, विचार गोष्ठी सह काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सम्मेलन के पुनर्गठन को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अचल भारती ने की, जबकि संचालन का दायित्व डॉ. नवीन निकुंज ने निभाया।बैठक में सर्वसम्मति से जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। डॉ. अचल भारती को अध्यक्ष चुना गया। संरक्षक मंडल में डॉ. गिरिजा शंकर मोदी, श्री शंकर दास एवं श्री कुंजबिहारी दास को स्थान दिया गया। उपाध्यक्ष पद पर डॉ. नवीन निकुंज, श्री नकुल प्रसाद चौधरी एवं सोमकृष्ण का चयन हुआ। महामंत्री के रूप में भोला सिंह 'पुष्कर', सचिव पद पर आशीष कुमार सागर, संयुक्त सचिव टॉफी आनंद, तथा प्रबंध मंत्री (संगठन मंत्...