बांका, सितम्बर 10 -- बांका, निज संवाददाता। मंगलवार की सुबह चांदन नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक शहर के ही करहरिया निवासी कमल किशोर रजक(55) था। कमल सुबह शौच के लिए नदी की तरफ गया था तथा उसे मिर्गी आने के कारण नदी की पानी में वह डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का शव चांदन नदी में मिलने से कुछ देर के लिए सनसनी फैल गई। सुबह का समय होने के कारण मॉर्निंग वॉक और दैनिक क्रिया के लिए निकले लोगों की भीड़ अनायास ही नदी में लाश होने की खबर सुनकर जुटने लगी। नदी में अज्ञात लाश मिलने की सूचना पर बांका थाना की गश्ती दल भी मौके पर पहुंची और शव का शिनाख्त करने में जुट गई। जिस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा मृतक की पहचान करहरिया निवासी कमल किशोर रजक(55) के र...