बांका, अगस्त 23 -- बिहार के बांका में व्यवहार न्यायालय परिसर में साफ सफाई अभियान पिछले एक महीने से जोर शोर से चलाया जा रहा है।इसको लेकर सभी प्रवेश द्वार पर गंदगी फैलाने के जिम्मेदार लोगों पर कानूनी कार्रवाई और दंड के विधानों का भी उल्लेख बड़े बड़े पोस्टर लगाकर किए गए हैं।वाबजूद इसके कई लोग अपनी बुरी लत के आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।शुक्रवार को भी प्रधान जिला जज के निर्देश पर कुल तीन लोगों पर इस मामले में टाऊन थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मालूम होकि न्यायलय परिसर में गुटखा, तंबाकू पान आदि खाकर थूकने पर प्रतिबंध लगने के बाद से कोई भी वकील और न्यायालय का कर्मी भी खैनी,गुटखा आदि खाकर कोर्ट पहुंचने से परहेज करने लगे हैं,कोर्ट परिसर के आसपास के गुमटी और दुकानों में ऐसी सामग्रियों को दुकानदारों ने बेचना भी बंद कर दिया है,फिर भ...