भागलपुर, जुलाई 23 -- बांका। बुधवार को जिले में गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिला। सुबह से ही तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। लोगों को राहत देने के लिए बारिश की संभावना फिलहाल नहीं बनी हुई है। इसके बीच दिनभर हो रही बिजली कटौती ने परेशानी को और बढ़ा दिया है। गर्मी से बचाव के लिए लोग छांव और ठंडे पेय पदार्थों की तलाश में नजर आए, वहीं दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...