बांका, सितम्बर 15 -- बांका, एक संवाददाता। बांका जिले के केंद्रीय विद्यालय को अब अपना स्थायी भवन मिलने जा रहा है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया से लाइव वर्चुअल माध्यम से विद्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे। इसको लेकर बांका के समाहारणालय सभागार में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि केंद्रीय विद्यालय बांका की स्थापना तो वर्षों पहले हो गई थी, लेकिन अब तक उसका संचालन पीवीएस कॉलेज के छात्रावास से ही किया जा रहा था। जिला प्रशासन ने विद्यालय भवन निर्माण के लिए केवलडीह में 5 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है। करीब 40 करोड़ की लागत से इस भवन का निर्माण किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, विद्यालय भवन ए-टाइप स्कूल कैम्पस के रूप में दो क्षेत्रों में विकसित होगा। इस...