बांका, अप्रैल 30 -- बांका। कार्यालय संवाददाता बांका थाना अंतर्गत विजय नगर निवासी स्व. नंदलाल दास का पुत्र अंशु कुमार(16) की हत्या उसके ही मित्रों ने गला रेत कर दी। पुलिस ने अंशु के शव को मंगलवार दोपहर बाद अमरपुर के झरना पहाड़ी से बरामद किया। अंशु विगत रविवार से गायब था तथा सोमवार को उसकी मां सविता देवी ने बांका थाना में अपने पुत्र के गायब होने की शिकायत दर्ज की थी। अंशु की हत्या उसके ही मित्रों ने आपसी विवाद के कारण की है। इस मामले का पुलिस ने मात्र 24 घंटे में उद्भेदन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को पुलिस कप्तान उपेन्द्रनाथ वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 अप्रैल को विजयनगर निवासी सविता देवी ने अपने पुत्र अंशु कुमार के गायब होने की सूचना दी थी। इस संबंध में बांका थाना कांड संख्या 190/25 दर्ज की गई थी, जिसके ...