भागलपुर, अप्रैल 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। राज्य सरकार ने जलाशय की एकीकृत विकास योजना के लिए बांका जिले के दो जलाशयों का चयन किया है। बांका के ओढ़नी और बदुआ जलाशय को 'फिशरीज इको टूरिज्म के रूप में डेवलप किया जाएगा। इस पर करीब 5.8588 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें केंद्रांश 60 फीसदी के तहत भारत सरकार 1.7576 करोड़ और 40 प्रतिशत राज्यांश के तहत बिहार सरकार 1.1718 करोड़ रुपये खर्च करेगी। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के दूसरे घटक 'अत्याधुनिक थोक मछली बाजार के लिए पटना के फुलवारीशरीफ का चयन किया गया है। इस परियोजना पर मत्स्य संसाधन विभाग 24.71 करोड़ खर्च करेगा। दोनों योजना के विकास पर 14.83 करोड़ केंद्र और 9.88 करोड़ राज्य सरकार खर्च करेगी। इसके तहत मछली के उत्पादन, परिवहन, मार्केटिंग, मनोरंजन, लैंड स्कैपिंग से संबंधित आधारभूत संरचना विकसि...