बांका, अक्टूबर 4 -- बौंसी, निज संवाददाता। बांका जिले में विगत गुरूवार को अलग अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। चांदन थाना क्षेत्र में जहां दो लोगों की मौत हुई वहीं बौंसी थाना क्षेत्र में एक तथा बेलहर व धोरैया में एक एक लोगों की मौत हो गई। भागलपुर दुमका नेशनल हाईवे पर बौंसी स्थित गुरुधाम पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को सड़क हादसे में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान झपनियाँ गांव निवासी स्व. मंगल लैया के पुत्र गणेश लैया के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार, गणेश लैया शौच के बाद सड़क पार कर रहे थे, तभी भागलपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल अवस्था में बौंसी पुलिस ने उन्हें रेफरल अस्पताल पहुँचाया, जहाँ ड्यूटी पर तैनात डॉ कुमारी अर्चना ने उन्हें मृत घोषित कर द...