बांका, अगस्त 25 -- बाराहाट (बांका), निज प्रतिनिधि। बाराहाट थाना पुलिस ने शनिवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अपराध की बड़ी योजना बना रहे दो कुख्यात अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ धर दबोचा। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धोषपुर मोड़ के पास कुछ अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जुटे हैं। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष महेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने टेक्निकल सेल की मदद से छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान प्रदीप कुमार साह (पिता स्व. महादेव प्रसाद साह, ग्राम पीरपैती, थाना पीरपैती, जिला भागलपुर) एवं अशोक यादव (पिता स्व. महेंद्र यादव, ग्राम दिलेरी, थाना पीरपैती, जिला भागलपुर) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा ...