बांका, नवम्बर 29 -- बांका। जीतेन्द्र कुमार झा बिहार में नई सरकार के गठन के बाद राज्यभर में अपराधियों, माफियाओं और करप्शन से जुड़े नेटवर्क पर शिकंजा कसने की तैयारी तेज हो गई है। इसी क्रम में बांका पुलिस ने जिले में 'क्रिमिनल सर्जिकल स्ट्राइक' की शुरुआत करते हुए कई कुख्यात अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पुलिस ने विभिन्न थानों से चिन्हित चार कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार कर न्यायालय को उनकी अवैध संपत्तियों को जप्त करने का प्रस्ताव भेज दिया है, जिन पर कई संगीन मामले दर्ज हैं और जो वर्षों से कानून की परिधि से बाहर रहकर अपराध के जरिये संपत्ति का विस्तार करते रहे हैं। मालूम हो कि बांका पुलिस ने कुल 12 ऐसे अपराधियों को चिन्हित किया है जिनके खिलाफ लगातार अपराध की गतिविधियों में संलिप्त रहने तथा अवैध रूप से अर...