भागलपुर, सितम्बर 6 -- बांका । हिन्दुस्तान संवाददाता बांका क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी पर्व को लेकर शनिवार को पूजा-पाठ और भक्ति का विशेष माहौल रहा। घर-घर में भगवान विष्णु की पूजा अर्चना के साथ अनंत सूत्र बांधने की परंपरा निभाई गई। महिलाएं और पुरुष उपवास रखते हुए व्रत कथा का श्रवण किया और संतान, समृद्धि एवं सुख-शांति की कामना की। कई स्थानों पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जहां श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मिलकर श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ त्योहार को मनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...