भागलपुर, जून 21 -- बांका । हिन्दुस्तान संवाददाता अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को बांका जिले के विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित हुआ, जहां न्यायिक पदाधिकारियों, वकीलों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास कर स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया।इस अवसर पर योग प्रशिक्षकों ने विभिन्न आसनों एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया और नियमित योग से होने वाले लाभों की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला जज सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों की भी भागीदारी रही।इसके अलावा शहर के तारा मंदिर परिसर, परिषद खेल भवन, स्टेशन परिसर, विद्यालयों और अन्य संस्थानों में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग सत्र आयोजित किए गए। इन आयोजनों में बच्चों, युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भा...