सीतापुर, नवम्बर 18 -- रामपुर मथुरा, संवाददाता। बांका से ताबड़तोड़ वार कर बहू की हत्या करने वाले जेठ को रामपुर मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना स्थल से करीब एक किमी दूर खेत में छिपकर बैठा था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल बांका भी बरामद कर लिया है। तुतहीपुर निवासी जगतराम ने सोमवार को चारा काटने को लेकर हुए विवाद में बहू अंजनी देवी (40) पर बांके से कई वार कर हत्या कर दी थी। हत्या को अंजाम देकर आरोपी जगतराम भाग निकला था। इंस्पेक्टर रामपुर मथुरा संजय पाण्डेय के मुताबिक तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी जगराम की तलाश की तलाश में दो टीमें लगी थी। पुलिस टीम सोमवार देर रात खोजते हुए पुतईपुर पहुंची। पुतईपुर स्थित गन्ने के खेत में आरोपी जगतराम छिप कर बैठा था। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर प...