बांका, सितम्बर 23 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। जिलेभर में इस वर्ष अच्छी वर्षा होने से जहां किसानों के चेहरे पर खूब हरियाली दर्ज़ हुई। वहीं अब जिले के किसानों को खाद की कालाबाज़ारी की चिंता सता रही है। दरअसल जिले के सरकारी खाद भण्डारण केंद्र बिस्कोमान के बांका पॉइंट में करीब एक सप्ताह पूर्व ही खाद समाप्त हो गया है। फिलहाल जिले के बांका पॉइंट में किसी भी प्रकार का खाद उपलब्ध नहीं है। जबकि एनपीके व डीएपी सितम्बर माह में माह आया ही नहीं। जिससे जिला मुख्यालय के किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींचना प्रारम्भ हो चुका है। अच्छी बारिश के बाद भी यदी सही समय पर खाद खेतों में नहीं डाला गया तो शायद इस वर्ष पैदावार में कमी हो सकती है। वहीं बिस्कोमान के अमरपुर पॉइंट में अभी भी 1200 बोरा यूरिया, 100 बोरा इनपीके व 35 बोरा डीएपी खाद उपलब्ध है। जिससे किसानों ...