बांका, जून 4 -- बांका, निज संवाददाता। बांका जिला मुख्यालय का बाजार इलाका दिनोंदिन अराजक यातायात व्यवस्था और अतिक्रमण की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। खासकर शहर का दिल कहे जाने वाला शिवाजी चौक अब जाम का पर्याय बन चुका है। सुबह से लेकर रात तक यहां ट्रैफिक की स्थिति ऐसी बनी रहती है कि पैदल चलने वालों से लेकर दोपहिया वाहन चालकों तक सभी को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी के बावजूद स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हो पाया है। बांका शहर की मुख्य सड़क और खासकर शिवाजी चौक पर बनी अतिक्रमण और जाम की समस्या अब एक गंभीर सामाजिक और प्रशासनिक चुनौती बन चुकी है। जबकि सुबह शाम गांधी चौंक पर भी वाहनों को जहां तहां खड़े रहने के कारण जाम की स्थिति बन जाती है। यदि समय रहते इसका समाधान नहीं किया गया, तो यह समस्या आने वाले दिनों में औ...