बांका, अगस्त 5 -- बांका। एक संवाददाता भारतीय डाक विभाग द्वारा एक नई पहल है शुरू की गई, जिसका उद्देश्य डाक सेवाओं को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित करना है। यह सेवा एप्लिकेशन के माध्यम से ग्राहकों को प्रदान की गई है। सोमवार को बांका प्रधान डाकघर में इसका सफल रॉल आउट किया गया। जिसका शुभारंभ सहायक डाक अधीक्षक केशव लाल के द्वारा फीता व केक काट कर किया गया। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, इसका मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को बेहतर, तेज और पारदर्शी सेवाएं प्रदान करना है। इसमें आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जैसे कि उन्नत पोस्टल टेक्नोलॉजी (एपीटी) 2.0, जो वास्तविक समय में डिलीवरी, ट्रैकिंग और सेवाओं के डिजिटलीकरण में मदद करेगी। साथ ही इससे ग्राहकों को तेज और पारदर्शी सेवाएं मिलेंगी, जैसे कि डिजिटल भुगतान स्वीकार करना और ओटीपी आधारित डिलीवरी। इस प्...