बांका, फरवरी 10 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन प्रखंड के कोतवाली गांव स्थित बांका सरकारी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य इंजिनियर राजेश कुमार को पुलिस ने महाविद्यालय परिसर से शराब के नशे में रविवार को गिरफ्तार किया है। बांका जिले के एक मात्र पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार पर ऐसे आरोपों की अफवाहें पूर्व ने भी उड़ती रही है। रविवार को जब ऐसे अफवाह हकीकत के रूप में सामने आते ही विद्या की मंदिर की पवित्रता भी दागदार हो गई। बताया जा रहा है कि रविवार के दिन में वे शराब के नशे में धुत्त होकर अपने कमरे से बाहर आकर हंगामा करने लगे। हॉस्टल में रह रहे छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों पर बिगड़ने लगे। इस दौरान उनके पांव लड़खड़ा रहे थे, और मुंह से निकल रहे अशब्दों का प्रहार जब छात्र-छात्राओं को नागवार गुजरने लगा, तब शिक्षक या किस...