बांका, नवम्बर 26 -- बांका, वरीय संवाददाता। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो/फोटो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें दो व्यक्तियों को बिहार सरकार के उपमुख्य मंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी को गुलदस्ता देते हुए दिखाया गया था। वीडियो में दावा किया गया था कि ये दोनों व्यक्ति हत्या कांड में फरार हैं। मामले के बढ़ते दायरे को देखते हुए बांका पुलिस ने जांच की और पूरे मामले को भ्रामक और निराधार बताया है। एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने इस संबंध में कहा है कि पुलिस द्वारा जारी खंडन में स्पष्ट किया गया है कि वीडियो में दिख रहे दोनों व्यक्ति दीपक महतो उर्फ टुनटुन महतो (पुत्र स्व. ज्योतिष महतो) एवं संजय महतो (पुत्र स्व. बाबूलाल महतो), दोनों ग्राम गोवाबथान, थाना जिला बांका के निवासी हैं। जांच से यह भी सामने आया कि दोनों में से कोई भी किसी भी मामले ...