भागलपुर, मार्च 22 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता बांका पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शनिवार को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की, संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित किया। चेकिंग के दौरान किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को रोकने के लिए सतर्कता बरती गई। बाँका पुलिस का यह अभियान आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...