बांका, दिसम्बर 21 -- बांका, निज संवाददाता। रविवार को बांका टाउन थाना की पुलिस ने एक जालसाज युवक को झारखंड के गोड्डा जिला से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक विक्रम कुमार,बांका के बौसी थाना क्षेत्र के दलिया गांव का रहने वाला है,जो देवघर, गोड्डा, भागलपुर,पटना आदि कई शहरों में रहकर नौकरी दिलाने से लेकर कई अन्य तरह का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। गिरफ्तार युवक विक्रम के विरुद्ध डोकानियां मार्केट में भगत इलेक्ट्रॉनिक नामक दुकान चलाने वाले राजेश भगत ने 20 दिसंबर को टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।पीड़ित राजेश भगत ने बताया कि विक्रम ने उसे बांका के कई अन्य दुकानदारों की तरह एक बिलिंग हेतु सॉफ्टवेयर ऐप दिया था जिस कंपनी का नाम बुक्कीपर था,जिसका लाइफटाइम कीमत 16 हजार बताया था।इसी ऐप में अन्य सुविधाओं के नाम पर वह बीच बीच में क...