भागलपुर, मई 4 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित पुरुष अंडर-19 वनडे ट्रॉफी (2024-25) में बुधवार का मुकाबला बांका बनाम मुंगेर के बीच खेला गया। यह मैच 50-50 ओवरों का खेला गया। मैच में बांका की टीम ने मुंगेर को पांच विकेट से शिकस्त दे दी। यह जानकारी भागलपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू ने दी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बांका के विक्रांत को दिया गया। बुधवार को भागलपुर बनाम बांका के बीच मैच खेला जाएगा। मैच सुबह 7.00 बजे शुरू होगा। बांका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए मुंगेर की टीम ने 50 ओवरों में 10 विकेट खोकर 229 रनों का स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी में मुंगेर की ओर से अशरफ अमीन ने 88 रन और आर्य ने 41 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में बांका की ओर से आदित्य ने और वि...