बांका, मई 29 -- बांका, कार्यालय संवाददाता। बांका नगर परिषद के मुख्य पार्षद के पद को लेकर उपचुनाव की प्रक्रिया बुधवार से प्रारंभ हो गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत नामांकन की शुरुआत 28 मई से हुई, जो 6 जून 2025 तक चलेगी। हालांकि पहले दिन कोई भी उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने नहीं पहुंचा। नगर परिषद के मुख्य पार्षद का पद विगत ढाई महीनों से रिक्त पड़ा था। पूर्व मुख्य पार्षद अनिल सिंह को निर्वाचन आयोग ने साक्ष्य छिपाने को लेकर पदमुक्त किया था। इसके बाद से यह पद खाली चल रहा था। निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव की अधिसूचना जारी करने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अनुमंडल कार्यालय परिसर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अनुमंडल पदाधिकारी राजकुमार ने बताया कि नाम...