भागलपुर, जून 28 -- बांका । हिन्दुस्तान संवाददाता बांका नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद के लिए शनिवार को हो रहे उपचुनाव में सुबह 7 बजे से मतदान शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो गया। नगर क्षेत्र के 51 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। यह प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी। शहर के 26 वार्डों में आयोजित इस चुनाव में कुल 34,908 मतदाता 6 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। अनुमान है कि इनमें करीब 6,000 मतदाता ई-वोटिंग के माध्यम से भी वोट डाल सकते हैं। उपचुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था के तहत चार जोनल और एक सुपर जोनल दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है। एडीएम अजीत कुमार को सुपर जोनल दंडाधिकारी बनाया गया है, जबकि डीआरडीए निदेशक श्री निवास, बा...