बांका, जून 14 -- बांका, वरीय संवाददाता। बांका नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद के उपचुनाव को लेकर चुनावी प्रक्रिया ने गति पकड़ ली है। शुक्रवार को नामित सभी छह प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग द्वारा उनके चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए। नगर परिषद चुनाव की देखरेख कर रहे निर्वाचित पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी राजकुमार ने उम्मीदवारों को चिन्ह प्रदान किया। प्रत्याशियों में अभिषेक गौरव को कप और प्लेट, अजय कुमार को मोटरसाइकिल, बालमुकुंद सिन्हा को नल, मनीष कुमार को ताला और चाबी, शिवलाल हांसदा को टमटम एवं संतोष कुमार सिंह को प्रेशर कुकर चुनाव चिन्हा आवंटित किया गया। गौरतलब है कि बांका नगर परिषद के मुख्य पार्षद का पद रिक्त होने के कारण यह उपचुनाव कराया जा रहा है। मतदान 28 जून को होगा, जबकि मतगणना 30 जून को संपन्न की जाएगी। निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव के...