बांका, जुलाई 9 -- बांका। एक संवाददाता सचिव, समाज कल्याण विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि दिनांक 11 जुलाई 2025 को माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की नई दर (Rs.1100 प्रति माह) पर पेंशन राशि का डीबीटी के माध्यम से पेंशनधारियों को अंतरण किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं राजस्व ग्राम स्तर पर वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गौरतलब है कि मंत्रिपरिषद की दिनांक 24 जून 2025 की बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी छः सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की मासिक पेंशन राशि को Rs.400 से बढ़ाकर Rs.1100 किया जाएगा, जो माह जून 2025 से प्रभावी होगी। बांका जिले में 2,36,200 पेंशनधारी लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि...