बांका, अक्टूबर 7 -- बांका, निज संवाददाता। बांका जिले के मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न प्रमुख बाजारों में आज भी सार्वजनिक शौचालय की सुविधा का अभाव है। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। नगर परिषद के द्वारा बांका नगर परिषद क्षेत्र में कुछ जगहों पर मॉड्यूलर टॉयलेट लगाए गए हैं, लेकिन उनकी सही तरीके से देखरेख और सफाई नहीं होने के कारण उनका उपयोग करना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। अक्सर इन टॉयलेट्स के आसपास गंदगी और दुर्गंध रहती है, जिससे लोग उनका इस्तेमाल करने से कतराते हैं। शहर में अब तक एक भी पिक टॉयलेट का निर्माण नहीं हो पाया है। इसका सबसे ज्यादा खामियाजा महिलाओं और बच्चियों को उठाना पड़ता है। बस स्टैंड, मुख्य बाजार, सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर आने-जाने वाली महिलाओं को शौचालय की सुविधा नह...