बांका, अप्रैल 19 -- बांका, कार्यालय संवाददाता। बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री एवं अमरपुर विधायक जयंत राज ने शुक्रवार को बांका सर्किट हाउस में एक अहम समीक्षा बैठक की। इस बैठक में बिजली एवं पीएचईडी विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में गर्मी के मौसम को देखते हुए बिजली और पानी की व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखना था। मंत्री जयंत राज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी के इस मौसम में किसी भी क्षेत्र में बिजली और पानी की किल्लत न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है कि आम जनता को भीषण गर्मी में किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी तकनीकी और प्रशासनिक संसाधनों का उपयोग करत...