बांका, नवम्बर 13 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। जिले में चुनावी समर अपने अंतिम पड़ाव की ओर है। चुनावी सरगर्मी के बीच अब मौसम प्रतिदिन अंगड़ाई ले रहा है। जैसे-जैसे नवंबर का दूसरा पखवाड़ा शुरू हुआ है, बांका जिले में ठंड का असर तेजी से बढ़ने लगा है। दिन में धूप की मौजूदगी के बावजूद सुबह और शाम के समय ठंडी हवाएँ लोगों को कंपकंपा रही हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई है। ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आम जनमानस को सतर्क रहने की अपील की है ताकि सर्दी-जुकाम, खांसी के साथ साथ मौसमी बीमारियों से बचा जा सके। पिछले कुछ दिनों से जिले का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया जा रहा है। जबकि अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच रहा है। आजकल सुबह के समय धीरे धीरे कोहरा भी छाना शुरू होना प...