बांका, मई 20 -- बांका, निज प्रतिनिधि। सरकार की ओर से जिले में पशुपालन को बढावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। जिससे यहां पशुओं की संख्या में 20 फीसदी की बढोतरी हो गई है। फिलवक्त जिले में पशुओं की संख्या 23 हजार के करीब पहुंच गई है। जिसका खुलासा 2024 में कराये गये पशु गणना से हुआ है। लेकिन यहां पशु गणना में गधे विलुप्त हो गये हैं। इसकी एक वजह मशीनरी के उपयोग का बढता क्रेज भी है। जिससे गधे की कहानी किताबों में ही सिमट कर रह गई है। जबकि गधे का उपयोग खास कर घाटों तक कपडा पहुंचाने और लाने के लिए किया जाता था। लेकिन वॉसिंग मशीन और जोगाड गाडी के चलन ने गधे की उपयोगिता को ही समाप्त कर दिया है। धोबी भी अब घाट तक कपडा पहुंचाने और लाने में भी जोगाड गाडी का ही उपयोग कर रहे हैं। जिससे अब यहां कहीं भी गधे नजर नहीं आ रहे हैं। जबकि यहां दु...