भागलपुर, अप्रैल 19 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में आज "अन्नप्राशन दिवस" बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर छह माह से ऊपर के छोटे बच्चों को पहली बार ठोस आहार (अन्न) खिलाया गया। कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों में कुपोषण को रोकना और पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। बांका प्रखंड, बौंसी, बेलहर, चांदन, बाराहाट, फुल्लीडुमर आदि क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्रों में सामूहिक रूप से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बच्चों को खिचड़ी, दाल, चावल, सब्ज़ी आदि सुपाच्य आहार खिलाया। माता-पिता को बच्चों के खानपान और पोषण के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...