बांका, अक्टूबर 30 -- बांका, निज संवाददाता। बांका जिले में विकास की कई अहम योजनाएं वर्षों से अधर में लटकी हैं। शासन से स्वीकृति और बजट मिलने के बावजूद इन परियोजनाओं पर धरातल पर काम की रफ्तार बेहद धीमी है, जिससे स्थानीय लोगों में निराशा है। चान्दन डैम से गाद निकालने की योजना लंबे समय से चर्चा में है। इससे डैम की जल भंडारण क्षमता बढ़ाने और सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की उम्मीद थी, लेकिन यह योजना अब तक कागजों से बाहर नहीं निकल पाई है। हर साल मानसून के बाद डैम में गाद भर जाने से किसानों को सिंचाई के लिए पानी की भारी किल्लत झेलनी पड़ती है। इसी तरह, भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन सड़क परियोजना का काम भी शुरू नहीं हो सका है। इस मार्ग के निर्माण से बांका और आसपास के क्षेत्रों को सीधा औद्योगिक लाभ मिलने की संभावना थी। लेकिन विभागीय स्वीकृतियों और ठेकेद...