बांका, जून 23 -- पंजवारा(बांका)। निज प्रतिनिधि बांका जिले का अति महत्वपूर्ण पंजवारा बाजार में मूलभूत सुविधाओं का घोर आभाव है।पंजवारा बाजार, जो न केवल व्यापार का एक प्रमुख केंद्र है, बल्कि क्षेत्र के हजारों लोगों की दैनिक जरूरतों का आधार भी है,वर्षों से बुनियादी सुविधाओं के गंभीर अभाव का सामना कर रहा है।पेयजल, सार्वजनिक शौचालय और यूरिनल जैसी सुविधाओं की अनुपलब्धता के कारण यहां के स्थानीय दुकानदारों,ग्राहकों,यात्रियों और अन्य लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।पंजवारा बाजार का महत्व इस बात से स्पष्ट होता है,कि यह बाजार झारखंड को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 333 ए से जुड़ा हुआ है। पंजवारा बाजार एन एच व एस एच के संगम स्थल पर मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित है।इसके आस-पास दर्जनों गांवों की आबादी निर्भर करती है।इस बाजार में सीमावर्ती झारखंड रा...