बांका, अक्टूबर 29 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूरे बिहार सहित बांका जिले में श्रद्धा, आस्था और उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। साथ चार दिवसीय इस महान पर्व का समापन मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ हुआ। जिलेभर के सभी प्रखंडों, नगरों और गांवों में श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से भगवान भास्कर की उपासना की और परिवार व समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। छठ पर्व की शुरुआत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को शनिवार के दिन नहाय-खाय के साथ हुई थी। इस दिन जिलेभर की व्रती महिलाओं ने गंगा, चांदन, ओढ़नी साहित छोटी नदियों, तालाबों और कुओं में स्नान कर पवित्रता का संकल्प लिया लेते हुए नहाय खाय कीं। इसके बाद पंचमी को खरना का आयोजन किया गया, जिसमें गुड़ और दूध से बने खीर व रसिया के प्रसाद का सेवन कर 36 घंटे ...