बांका, अगस्त 17 -- बांका, निज संवाददाता। 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बांका आरएमके मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। जहां जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने ध्वजारोहण के बाद जिले में किए जा रहे विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। मौके पर एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा के साथ डीएम ने पैरेड का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि स्वतंत्रता का असली अर्थ तभी पूरा होता है जब आमजन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे। आज बांका जिला शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कृषि और उद्योग समेत कई क्षेत्रों में निरंतर प्रगति कर रहा है। डीएम ने बताया कि बांका जिले में वर्तमान में 1 सदर अस्पताल, 3 रेफरल अस्पताल, 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 31 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। इसके अलावा 271 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से आमजनों को स्वास्थ्य सुविध...