बांका, सितम्बर 17 -- बांका, निज संवाददाता। खनन से प्रभावित क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक विकास और जनकल्याण को समर्पित बिहार के हरेक खनन होने वाले जिलों में संचालित होने वाली जिला खनिज फाउंडेशन यानी (डीएमएफ) ट्रस्ट फंड ने बांका जिले में अपनी स्थापना के दस वर्ष पूरे कर लिए। 16 सितंबर को जिले में इसकी 10वीं वर्षगांठ पूरी की। इस फाउंडेशन ट्रस्ट का उद्देश्य खनन से प्रभावित क्षेत्रों में खनिज संपदा से होने वाली आय का एक हिस्सा स्थानीय आमजनों के कल्याण पर खर्च करने की व्यवस्था सुनिश्चित करना है। बीते दस वर्षों में ट्रस्ट की राशि का उपयोग आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, स्वास्थ्य संस्थानों और खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास कार्यों में किया गया है। शिक्षा जगत में सुधार के लिए डीएमएफ ट्रस्ट फंड के माध्यम से बांका जिले में कुल 221 आंगनबाड़ी केंद्रों ...